।। श्रीकृष्ण:शरणं मम ।।

Share

‘पिबत भागवतं रसमालयम्’

भक्तिं मुहुः प्रवहतां त्वयि मे प्रसङ्गो,
भूयादनन्त महताममलाशयानाम् ।
येनाञ्जसोल्बणमुरुव्यसनं भवाब्धिं,
नेष्ये भवद्गुणकथामृतपानमत्तः॥।
श्रीमद्भा० ४।९।११

‘हे अनन्त परमात्मन् ! मुझे आप उन विशुद्ध-हृदय महात्मा भक्तों का संग प्रदान कीजिये,जिनका कि आपमें अविच्छिन्न-भक्तिभाव है,उनके संग मैं भी आपके गुणों तथा लीलाओं की कथा-सुधा का पान करके उन्मत्त हो जाऊँगा और सहज ही विविध-भाँति के दुखों से पूर्ण,भयंकर-संसार-सागर के उस पार पहुँच जाऊँगा ।’

‘गाऔ गुन गोपाल के’

अपने जान मैं बहुत करी ।
कौंन भांति हरि कृपा तुम्हारी,
सो स्वामी समुझी न परी ।।

दूरि गयौ दरसन के तांई,
व्यापक,प्रभुता सब बिसरी ।
मनसा,वाचा,कर्म अगोचर,
सो मूरति नहिं नैन धरी ।।

गुन बिनु गुनी,सुरूप रूप बिनु,
नाम बिना श्रीस्याम हरी ।
कृपासिंधु ! अपराध अपरिमित,
छमहु ‘सूर’ ते सब बिगरी ।।

जयश्रीकृष्ण ! जयति पद्मबन्धो:सुता !!

लेख – द्वारा- आचार्य श्री बसंत जी चतुर्वेदी

 2,704 total views,  1 views today

bookpanditgonline

Recent Posts

।। धर्म ।।

धर्म का सवाल मूल रूप से व्यष्टि और समष्टि के सम्बन्ध का प्रश्न है !… Read More

2 years ago

साकार कि निराकार

(धर्म-कर्म, पांचवी कहानी) गाड़ी सरपट दौड़े जा रही थी, पता नहीं कब आंख लग गई… Read More

2 years ago

“देवशयनी-एकादशी”

आज देव-शयनी एकादशी है। मान्यता है कि इस दिन कल्याण करने वाले भगवान विष्णु चार… Read More

3 years ago

भैरव-जयंती (भैरवाष्टमी विशेष)

!! श्री भगवत्या: राजराजेश्वर्या: !! महाकाल-भैरव को भगवान शंकर का पूर्ण रूप माना गया है।… Read More

3 years ago

अवधूत दत्तात्रेय

भारतीय - विद्या परंपरा और उपासना के इतिहास में दत्तात्रेय की महिमा व्यापक है ।… Read More

3 years ago

सृजन

हमारे पड़ौस में राजवंशी साहब रहते हैं । बेटे की सगाई हुई तो एक मंजिला… Read More

4 years ago

This website uses cookies.